बैकलिंक वेबसाइट के लिए कैसे बनाएँ? बैकलिंक बनाना सीखे 2021| How to Create Backlinks for Website 2021

How to Create Backlinks for Website 2021

बैकलिंक्स बनाने के लिए बहुत सारी link building techniques होती हैं। इन्ही तकनीकों की मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए backlinks (no follow, do follow और ugc तीनों प्रकार के) बना सकते हैं। पेश हैं ऐसी ही कुछ लिंक बिल्डिंग तकनीकें-

1. गेस्ट पोस्टिंग (Write Guest Posts)-

बात जब नई साइट्स के लिए link बनाने की आती है तो guest posting लिंक बिल्डिंग तकनीकों में सबसे पहले नंबर पर आती है। गेस्ट पोस्टिंग यानि अपने ही niche की किसी साइट पर एक post लिखना (जिसे guest post कहा जाता है)। इस गेस्ट पोस्ट के बदले वह साइट आपकी साइट को एक backlink देती है। कुछ इस तरह से-

2. अच्छा कंटेन्ट लिखकर (Write Great Content)-

अगर आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा कंटेन्ट publish करते हैं तो लोग उसे share करना पसंद करते हैं। इसके अलावा अच्छा कंटेन्ट लिखने से अन्य वेबसाइटें भी आपकी पोस्ट का link अपने पोस्ट में देती है जिससे आपकी वेबसाइट को backlinks मिलते हैं।

3. ब्रोकेन लिंक बिल्डिंग (Broken Link Building)-

यह तकनीक दुनिया के सर्वश्रेष्ट SEO experts में शुमार Brian Dean  के द्वारा ईजाद की गई है। 

इसमें आपको किसी दूसरे व्यक्ति की वेबसाइट पर मौजूद broken links का पता लगाना होता है, यानि वो links जो अब काम नहीं करते हैं (जिसके लिए आप chrome extensions की मदद ले सकते हैं)। इसके बाद आपको email करके website owner को ब्रोकन लिंक्स के बारे में जानकारी देनी है और उससे उस broken link की जगह अपनी वेबसाइट की किसी relavant post का link देने की request करनी है। 

इस तरह इस बात की काफी संभावना होती है कि वह आपको backlink दे दे क्योंकि आखिर आपने उसकी मदद जो की है।

5. सोशल मीडिया अकाउंट में लिंक डालें- जैसे Gmail.com

अपने सोशल मीडिया accounts में अपनी वेबसाइट का जरूर देना चाहिए इससे उसे एक link मिलता है हालांकि यह बहुत ज्यादा powerful नहीं होता है।

6. ब्लॉग कमेन्ट (Blog Commenting)-

अपने टॉपिक से संबंधित अन्य blogs पर जाकर हम proper comment करके अपनी वेबसाइट का link वहाँ पर दिए गए box में insert कर सकते हैं।

इस तरह के लिंक हालांकि nofollow होते हैं लेकिन इनसे हमारे ब्लॉग को काफी फायदा होता है।

7. डाइरेक्टरी और कम्यूनिटी में शामिल करें (Directory & Forum Submission)-

अपनी वेबसाइट को डाइरेक्टरियों जैसे- indiblogger और कम्यूनिटियों जैसे- facebook groups, reddit आदि में शामिल करने से links बनते हैं जो हमारी वेबसाइट को अच्छी position पर rank करने में मदद करते हैं।

8). वेबसाइट के बैकलिंक कैसे चेक करें? (Free Backlink Checker Hindi)-

आपकी वेबसाइट को किस-किस वेबसाइट से backlinks मिले हैं इसका पूरी तरह से पता आप Paid SEO tools जैसे- Moz Link Explorer, Semrush या फिर Ahrefs की मदद से लगा सकते हैं।

हालांकि इंटरनेट पर कई सारे free tools भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के backlinks का कुछ हद तक पता लगा सकते हैं। पेश हैं ऐसे ही कुछ बेकलिंक चेकर टूल्स-

Ahrefs Free Backlink Checker

Neil Patel’s Free Backlink Checker

Small SEO Tools Free Backlink Checker

How to Create Backlinks
How to Create Backlinks

कौन-सा लिंक बेहतर है- Do-Follow या फिर No-Follow?

हमेशा यह बात ध्यान में रखिए कि कोई भी link बेकार नहीं होता।

कई सारे लोगों को लगता है कि no-follow links से हमारी वेबसाइट को फायदा नहीं होता है इसलिए वे उन्हें नहीं बनाते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

हर लिंक एक special काम के लिए बनाया गया है। dofollow उस वेबसाइट के लिए जिस पर हम भरोसा करते हैं और no-follow उसके लिए जिसके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं या जो भरोसेमंद नहीं है। यह बात बिल्कुल सही है कि गूगल में rank करने के लिए dofollow links बहुत ज्यादा अहमियत रखते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसलिए हम सिर्फ dofollow links बनाने पर ही ध्यान दें।

दरअसल, गूगल उस साइट को अपने सर्च में ज्यादा अहमियत देता है जिसकी backlink profile अच्छी होती है। यानि जिसके चारों तरह (dofollow, nofollow, ugc और sponsored) में काफी अच्छा सामंजस्य होता है वे natural तरीके से बने होते हैं।

इसलिए एक specific backlink type को ज्यादा अहमियत देने के बजाय हर तरह के link बनाने पर ध्यान दें। ताकि आपकी वेबसाइट की backlink profile natural बनी रहे।

किसी वेबसाइट की organic growth के लिए quality backlinks बहुत मायने रखते हैं। लेकिन जब आप शुरुआत कर रहे हों तो बैकलिंक्स से ज्यादा अपने content को मजबूत बनाने पर ध्यान दें। बेहतर होगा कि जब आपकी साइट पर पर्याप्त मात्रा में visitors आने लगे तब आप अपनी वेबसाइट के लिए link बनाने की सोचें। क्योंकि आज के जमाने में गूगल में कंटेन्ट links से भी ज्यादा अहमियत रखता है।

दोस्तों इस टॉपिक में यही था “बैकलिंक कैसे बनाएँ? | How to Create Backlinks for Website 2020” पर हमारी आज की पोस्ट। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल हो तो उसे भी जरूर पूछें।

Leave a Comment