दोस्तों आप HMH Youtube से Related Post को तोह पढ़े ही होंग। और अगर आप भी Youtube पर Videos Upload करते है और उसपे Views नहीं आते है तोह अब आप को कुछ Youtube के Basic पर सबसे Important बातें बताने जा रहा हु जिसे आप के Videos पर View आने लगेंगे और उससे आप की Income भी बढ़ेग।
ऐसा नहीं होता के Video डेल और एक डैम बहुत से Views आ जाये जैसे दूसरी Popular Channel पर आते है। देखिये ये कोई Shortcut नहीं है।
यह एक Strategy है जिसको Technical Language में Youtube SEO (Search Engine Optimization ) कहा जाता है। तोह अगर आप इन Simple Points को ध्यान में रखते हुए अपने Youtube Videos Upload करे तोह आपके Videos पर अचे Views भी आने लगेंगे और साथ साथ आपकी Channel भी Popular होगी बिलकुल सही तरीके से।
Contents
1: Youtube Video Ka Title | (यूट्यूब वीडियो का टाइटल )

आपका वीडियो जिस भी टॉपिक पर हो , उसका Title Short और Video से Related होना चाहिए। मतलब की अगर आप किसी Cat का Video Upload कर रहे है तोह आप का Title हो सकता है “Funny Cat Video”. Title लिखते समय आप को ध्यान में यह रखना है की आप का Title आपके Video Content के According ही होना चाहिए।
ऐसा नहीं की आप का Video Cat के बारे मई है और आपने Title लिखा है “Hot Video”. अगर आप ऐसा करते है तोह आप का Video एक स्पैम वीडियो मन जायेगा और यह Video Search Engine में Ignore किया जा सकता है।
अगर लम्बे Time तक आपको Video पर काम करना है तो ऐसा करने से आपकी पहले ही Image ख़राब हो जाएगी फिर कोई आपकी Channel पर आने का सोचेगा भी नहीं। तो कुछ भी गलत और Shortcut अपनाने की ना सोचे।
2: Youtube Video Description | ( यूट्यूब वीडियो डिस्क्रिप्शन )

Youtube Video Description
देखिये Youtube ने हमारे Video के लिए एक Description Box बनाया है इसका मतलब हमे उसका Utilize करना बहुत ही Important है। कुछ लोग होते है बस Video Upload करते है। और Description में कुछ नहीं लिखते है। अगर आप Description में Video के अंदर जो Content है उसके बारे में 200-300 Words लिखते है। तोह यह Search Engine में Show करने लगता है। जिससे आप की Video की Ranking Better हो जाती है। और आपके Video पर Views आने लगते है।
Description की Starting की 2 Line अछि से लिखना भी जरुरी है। क्यू की हमारे Video के साथ वो भी Search में दिखती है जिसको लोग पढ़कर Video पर क्लिक करते है।
3: Keyword (Tags) Dale Sahi Se। ( कीवर्ड (टैग्स) डाले सही से )

Keyword-Tags-Dale-Sahi-Se
आपके Video को Famous करने के लिए Keywords बहुत ही Important होता है। आप सोच रहे होंगे की कौन सा Keyword डाला जय की Video अधिक से अधिक Search हो। इसके लिए आपको Google के Keyword Planner Tool में आप अपने Video से Related Keyword को Search कीजिये। फिर उसमे आपको एक Monthly Search का Data मिलता है। उसमे Low और Medium Competition और अधिक Bids (CPC Cost पैर क्लिक) वाले Keyword को Choose कीजिये और अपने Video में Tag में Use करे । इससे आपकी Video पर Views भी मिलेगी और Earning भी ज्यादा होगी।
Keywords डालने से एक और फ़ायदा होता है की अगर कोई किसी Video को देख रहा है और जो Tag उसमे है। वो ही Tag हमारे Video में भी है। तो Side में जो Suggestion Video आते है। उसमे हमारा Video भी आ सकता है। जिससे भी हमारे Video के Views बढ़ने में मदद मिल सकती है।
4: Youtube Video Thumbnail Ko Change Kare। ( यूट्यूब वीडियो थंबनेल को चेंज करे)

Youtube-Video-Thumbnail-Ko-Change-Kare
Thumbnail का मतलब तोह आप को पता ही होगा। अगर नहीं पता होगा तोह मई आप को बताता हु। देखिये जब हमारा Video Suggested Video की List में Show करता है। तोह उस Video पर जो Image Show करती है उसको Thumbnail कहते है। तोह अगर हम Thumbnail को Manually Design और Edit कर के पुराने वाले Thumbnail को Change कर देंगे तोह उसपे Viewer की नजर पड़ेगी और Video को देखने के लिए बेचैन हो जायेगा।
एक Servay में आया था की जो लोग Youtube पर ऐसे ही किसी Video को देखना चाहते है। तो वो Video की Thumbnail को देख कर ही उसपर क्लिक करते है। मतलब अगर Thumbnail अछि नहीं तो Views नहीं। Youtube SEO के नज़रिये से Video Thumbnail सबसे Important है।
आपके Video का Thumbnail आप के Video से ही Related होना चाहिए । कोई Sexual Image भी नहीं लगाना चाहिए।
5: Subscribe Appeal । ( सब्सक्राइब अपील )
अगर आपका Video Unique है और आपके Viewer को Video पसंद आया लेकिन आपने Video में आपने Subscribe करने के लिए बोलै ही नहीं तोह हो सकता है Viewer आपके Channel को Subscribe न करे। तोह अगर आपको Subscriber की Numbers बढ़ने है तोह Video की Last में लोगो को Subscribe करने के लिए बोलिये।
आपके Video के जो Viewers है उनसे एक Relation बनाये और उनसे Video के Last में कहे की वो आपको Support करे और आपके Video को Share, Like, Comment करे और New Video के लिए Channel को Subscribe जरूर करे इनकी मदद से हमारे Video की Rank बढ़ती है और वो Search में Top पर आने लगता है। जो Views के लिए जरुरी है।
तोह Friends आप ऊपर बताये गए 5 Youtube SEO Points को Follow कीजिये। कुछ ही दिनों में आपको Positive ( अच्छा बढ़िया ) response मिलेगा। तोह आपसे एक Request है की इस Post को अधिक से अधिक Share करे जिससे और लोग भी इन Tips के बारे में जानने का मौका मिले।







![WhatsApp Hack se Kaise Bache [6 Tarike]](https://technicalblogger.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Hack-se-Kaise-Bache-6-Tarike-300x186.jpg)


