आज के आर्टिकल मे आपको gmail account कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताया गया है। यदि आप भी जानना चाहते है कि gmail account कैसे बनाये, वो भी बिना फ़ोन नंबर “how to create Gmail account without phone number” के तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। अंत तक पूरा पढ़ें। तो चलिए फ्रेंड्स बताते है।
Gmail क्या है
Gmail id एक गूगल की फ्री virtual id है जिससे ईमेल कहते है, डॉक्यूमेंट का आदान प्रदान कर सकते है। पहले के जमाने में लोग किसी को पत्र (चिट्ठा) भेजते थे। और आज के जमाने SMS और ईमेल ही यूज होते है। SMS और ईमेल में बहोत फर्क है। SMS से सिर्फ TEXT मेसज ही भेज सकते है। लेकिन ईमेल से फोटोज, डॉक्यूमेंट, वेबसाइट लिंक, टेक्स्ट मेसज ETC.
Gmail Account कैसे बनाते है
आज पूरी दुनिया में इंटरनेट का प्रयोग सभी क्षेत्रों में बढ़ गया है और सभी काम इंटरनेट माध्यम से ऑनलाइन किये जाते है। हमारे देश में भी इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा हो गया है। और सभी डिजिटल वर्क इंटरनेट से ही संभव है।
इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए Gmail account की आवश्यकता पड़ती है ,साथ ही किसी भी प्रकार के स्मार्टफोन और कम्प्यूटर ,लैपटॉप आदि को चलाने के लिए gmail account होना जरुरी है।
इसके अलावा facebook ,youtube,intagram,telegram,twiter,या कोई अन्य सोशल नेटवर्क हो इन्हे चलाने और इन प्लेटफार्म में account बनाने के लिए gmail account की जरुरत पड़ती है।
यदि आप कोई जॉब करते है या किसी प्रकार के नौकरी की तलाश कर रहे है या कोई ऑनलाइन काम करना चाहते है तो आपके पास जी मेल अकाउंट होना जरुरी है। क्यिंकि आजकल हर जगह इसकी आवश्यकता पड़ती है।
फ्रेंड्स अब आपको ये जानना भी बहुत जरुरी है कि email account कहाँ से बनायें। जैसे कि आपको मालूम होगा email सर्विस की सुविधा बहुत सी कंपनी प्रोवाइड कराती है। जैसे – gmail, hotmail, yahoo, outlook rediffmail आदि। इन कंपनियों की सहायता से आप email account creat कर सकते है।
लेकिन आपको बता दें कि आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर और विशवास प्राप्त gmail service गूगल का है। इसके द्वारा आप facebook ,twiter ,youtube,google drive इत्यादि सभी में account बना सकते है।
Contents
how to create gmail account without phone number
स्टेप 1# Gmail के वेबसाइट में जाएँ
सबसे पहले आपको google में जाकर टाइप करना है www.gmail.com और सर्च करना है जिससे एक पेज ओपन होगा उसमे Gmail वाले लिंक को टैप करें ,जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। उसके बाद बताएँगे की बिना फोन नंबर के gmail id कैसे बनाते है |वो भी बिना फ़ोन नंबर “how to create Gmail account without phone number” के
स्टेप 2 # Creat an Account
अब आपके सामने Gamil Website खुलेगा यहाँ आपको Creat an Account पर टैप करके आगे बढ़ना है।

2. Creat an Account
अब आपके सामने Gamil Website खुलेगा यहाँ आपको Creat an Account पर टैप करके आगे बढ़ना है।वो भी बिना फ़ोन नंबर “how to create Gmail account without phone number” के!

3. User name –
यह भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे बहुत सावधानी पूर्वक भरें क्योंकि आपके ईमेल आईडी में Username एक बार बनने के बाद उसे नहीं बदल सकते। जैसे-abcdefg@gmail.com एक ईमेल आईडी है इसमें abcdefg ही Username है। ध्यान दें-@gmail.com आपको लिखने की आवश्यकता नहीं है ये एक्सटेंशन है अपने आप लग जाता है।
4. Password –
फार्म के इस भाग में आपको अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड बनाना है जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। पासवर्ड को आप ईमेल खोलने का चाबी कह सकते है क्योंकि इसकी सहायता से ही आप अपने ईमेल को ओपन कर पाएंगे।
पासवर्ड को हमेशा स्ट्रांग और सुरक्षित बनानी चाहिए जिससे कोई आपके पासवर्ड को अनुमान न लगा सके। एक सुरक्षित और स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए आप नीचे बताये गए उदाहरण की मदद ले सकते है। पासवर्ड का उदाहरण – Technical@564*
वो भी बिना फ़ोन नंबर “how to create Gmail account without phone number” के!

5- नंबर और रिकवरी ईमेल भरें
How to create gmail account without phone number– जब आप Username और पासवर्ड वाले भाग को भर कर जैसे ही Next पर टैप करेंगे ,आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा इस नए पेज में आपको मोबाइल नंबर ,एक रिकवरी ईमेल ,जन्मतिथि और जेंडर का चयन करके Next पर टैप करना है।
Note: आप चाहे तो मोबाइल नंबर, वाले ऑप्शन को Skip कर दे तो भी आप का जीमेल अकाउंट बन जायेगा।
जब आप Send पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर में एक OTP भेजा जायेगा। आपके मोबाइल नंबर में आये 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड दिए गए जगह में भरें और Verify पर टैप करें।
6- गूगल की Privacy and Terms Accept करें







![WhatsApp Hack se Kaise Bache [6 Tarike]](https://technicalblogger.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Hack-se-Kaise-Bache-6-Tarike-300x186.jpg)


