फेसबुक 2021 सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली सोशल नेटवर्किंग और में पहले बता चूका हु कैसे फेसबुक पर अकाउंट बनाते है और कैसे फेसबुक पर पेज बनाते है .. इनके आलावा भी में बहुत सी टिप्स शेयर की है जो आप यहाँ देख सकते है .
आज हम देखेंगे फेसबुक पर ग्रुप कैसे बनाते है और ग्रुप से सम्बंदित कुछ बाते भी जानेगे , तो चलिए
Contents
फेसबुक ग्रुप (facebook Group 2021) क्या है ?
फेसबुक ग्रुप एक पेज ही होता है , जिसमे लोग ज्वाइन हो कर एक कम्युनिटी बनाते है .. पर ग्रुप के हर मेंबर पोस्ट कर सकते है . किसी टॉपिक पर डिस्कशन कर सकते है . ग्रुप में जिन लोगो का एक जैसा इंटरेस्ट है वो ज्वाइन कर सकते है . ग्रुप में पेज से जो सबसे अलग है वो ये की इसमें ग्रुप का कोई भी मेंबर पोस्ट कर सकता है
ये कुछ टॉपिक्स है जिनपर हम फेसबुक ग्रुप (facebook Group 2021) बना सकते है
- किसी भी टॉपिक पर बना सकते है .
- बुक्स के लिए बना सकते है , जिसमे उसके बारे में बात कर सकते है .
- बिज़नेस के लिए बना सकते है
- अपने लोकल एरिया के लिए बना सकते है
- हेल्प के लिए बना सकते है , जहा सब एक दूसरे की हेल्प कर सके
इनके आलावा भी कोई भी टॉपिक हो , आप उसके लिए ग्रुप बना सकते है .. मुझे उम्मीद है आप भी जरूर किसी न किसी ग्रुप में ऐड होगा , या किसी ने आपको ऐड किया होगा .
फेसबुक ओपन , क्लोज , सीक्रेट ग्रुप में अंतर
| ओपन (Open) | क्लोज्ड (Closed) | सीक्रेट (Private) | |
| कौन ज्वाइन करसकता है ? | कोई भी ज्वाइन कर सकता है ग्रुप का कोई भी मेंबर ऐड कर सकता है किसी को भी | कोई भी ज्वाइन करने के लिए कर सकता है जो ग्रुप में है | कोई भी ज्वाइन हो सकता है पर सिर्फ जब कोई उसको ऐड करे |
| ग्रुप का नाम कौन देख सकता है . | कोई भी | कोई भी | सिर्फ ग्रुप के मेंबर |
| ग्रुप की पोस्ट कौन देख सकता है . | कोई भी | सिर्फ ग्रुप मेंबर | सिर्फ ग्रुप मेंबर |
| ग्रुप को सर्च कर सकते है. | कोई भी | कोई भी | सिर्फ ग्रुप मेंबर |
| ग्रुप में चल रही हलचल कौन देख सकता है .( लाइक्स , पोस्ट्स अपने होम पेज पर ) | कोई भी | कोई भी | सिर्फ ग्रुप मेंबर |
फेसबुक ग्रुप (Facebook Group 2021) और फेसबुक पेज में क्या अंतर है
(1) फेसबुक पेज किसी फेमस चीज के लिए होता है, जिसको लोग फॉलो करते है, जबकि फेसबुक ग्रुप में सभी लोग पोस्ट कर सकते है और किसी टॉपिक पर डिसकस कर सकते है .
(2) पेज को परिवटे नहीं बना सकते , उसकी जो पोस्ट है वो सब देख सकते है , जबकि फेसबुक ग्रुप को हम प्राइवेट भी बना सकते है .
(3) पेज पर जो पेज का एडमिन है सिर्फ वो ही पोस्ट दाल सकता है , ग्रुप में जितने भी ज्वाइन है सब कर सकते है .
(4) अगर कोई ब्रांड है तो उसके लिए पेज बनाया ज्यादा है , पर अगर किसी टीपॉ के बारे में बात करनी हो तो उसके लिए ग्रुप बढ़िया है .
फेसबुक ग्रुप (Facebook Group) कैसे बनाये
ग्रुप कैसे बनाये उसके लिए आप मुझे फॉलो करे स्टेप बी स्टेप
Step 1: फेसबुक में लॉगिन करे
Step 2: अब आप होम पेज में आ जाए , उल्टा हाथ साइड आप देखेंगे की ग्रुप्स का ऑप्शन दिया
है

आप किस -किस ग्रुप में ऐड है वो देखने के लिए more पर क्लिक करे
Step 3: अब आपके सामने ग्रुप्स की लिस्ट आ जाएगी जो आपने बनाये है या फिर आप उनमे ऐड
है .
image

अपना ग्रुप बनाने के लिए +Create Group की बटन पर क्लिक करे .
Step 4: अब एक पॉपअप विंडो खुलेगी

(1) अपने ग्रुप का नाम डेल जो आप बनाना कहते है .
(2) मेंबर्स में अपने फ्रेंड्स को ऐड करे . (अभी काम से काम एक को ऐड करना जरुरी है .)
(3) अगर ग्रुप को फविराते में ऐड करना है तो ✔ टिक करदे .
(4) प्रिवेसी में आप केसा ग्रुप कहते है उसको सेलेक्ट करे . ओपन , क्लोज्ड या सीक्रेट ग्रुप क्या अंतर
है यहाँ देखे .
(5) लास्ट में क्रिएट की बटन पर क्लिक करे .
Step 5: अब आइकॉन के लिए ऑप्शन आएंगे
(1) अपने ग्रुप के लिए आइकॉन सेलेक्ट करे .
(2) ओके की बटन पर क्लिक करे
अब आपका ग्रुप बन चूका है , अगर इससे सम्बंदित अगर आपका कोई और सबल है तो आप पूछ सकते है .
फेसबुक ग्रुप डिलीट कैसे करे
एक बात का ध्यान रखें ग्रुप को Delete करने का कोई ऑप्शन नहीं है फेसबुक पर, अगर आपने कोई ग्रुप बनाया है और आप उसको डिलीट करना कहते है तो आपको पहले जिनते भी मेंबर है उनको रिमूव करना पड़ेगा फिर आप लास्ट में खुद को रिमूव करले .. पहले खुद को रिमूव ना करे अगर आप एडमिन है और खुद को रिमूव कर दिया तो कोई दूसरा एडमिन बन जायेगा .
आप ग्रुप को बंद करना चाही तो Archive भी कर सकते है, जिसके बाद कोई भी ग्रुप में पोस्ट , कमेंट नहीं कर पाएंगे .






![WhatsApp Hack se Kaise Bache [6 Tarike]](https://technicalblogger.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Hack-se-Kaise-Bache-6-Tarike-300x186.jpg)


