(Google) गूगल अपने सर्च में वेबसाइटों को रैंक करते वक्त सबसे ज्यादा अहमियत जिन तीन चीजों को देता है-
- आपकी साइट का कंटेन्ट (Site Content)
- आपकी साइट के साथ लोगों का बिहेवियर (User Interaction)
- आपकी साइट के बैकलिंक (Site Backlinks)
बैकलिंक्स हमारी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। लेकिन कई सारे लोग बैकलिंक्स का मतलब और उनकी importance ठीक से नहीं समझ पाते हैं। कई सारे नए ब्लॉगर तो backlinks के मतलब को लेकर ही काफी confused रहते हैं। उनको बैकलिंक के अर्थ और उनका साइट पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर बहुत ज्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वे अपने Blogging Career की शुरुआत में काफी गलतियाँ कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। इसलिए अगर आप भी एक नए ब्लोगर हैं और अक्सर backlink और इसके मतलब को लेकर confusion में रहते हैं तो इस article को अंत तक पढिए क्योंकि इसमें हमनें बहुत ही आसान शब्दों में बैकलिंक्स के मतलब, उनके महत्व और उनको बनाने की तकनीकों के बारे में बात है-
बैकलिंक के बारे में हिन्दी में जानकारी/ ABOUT BACKLINKS IN HINDI
बैकलिंक क्या है? (What is Backlink in SEO)-
बैकलिंक english के दो शब्दों से मिलकर बना है- पहला Back और दूसरा Link.
‘बैक’ यानि पीछे (या फिर बाहर) और लिंक यानि किसी वेबसाइट का कोई URL.
तो अगर कुल मिलाकर कहें तो, जब किसी वेबसाइट को किसी बाहरी (या दूसरी) साइट से कोई link मिलता है तो उसे Backlink कहते हैं।
इस चीज को अच्छे से समझने के लिए उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप एक ब्लॉग या फिर वेबसाइट चलाते हैं। किसी दिन आप अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिख रहे होते हैं जिसमें कोई ऐसा topic आ जाता है जिसके बारे में शायद आपके ज्यादातर readers ना जानते हों। अब अपने रीडर्स को उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए किसी वेबसाइट (जैसे- abc.com) की पोस्ट का link दे देते हैं ताकि आपके पाठक उस लिंक पर click करके उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर पाएँ।
इस तरह abc साइट को आपकी वेबसाइट से एक backlink मिल जाता है जिससे उसकी गूगल में रैंकिंग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
बैकलिंक, इन्टर्नल लिंक और लिंक में क्या फरक है? (Backlink vs Internal Link vs Link)-
कई लोग बैकलिंक्स और लिंक्स के बारे में काफी confused रहते हैं, जबकि ये दोनों बहुत ही simple चीजें हैं-
किसी भी वेबपेज का url जब किसी जगह पर इस तरह मौजूद होता है कि उस पर click करके लोग उस webpage तक पहुँच सकते हैं तो उसे ‘Link’ कहते हैं।
जब किसी साइट के किसी वेबपेज का url, किसी दूसरी साइट पर link के रूप में मौजूद होता है तो उस लिंक को ‘Backlink’ बोलते हैं। कोई भी link बैकलिंक तभी माना जाएगा जबकि वह किसी दूसरी साइट पर हो। यानि backlink के लिए दो अलग-अलग साइटें होना अनिवार्य शर्त है।
जब हम अपनी ही साइट की एक पोस्ट को दूसरी पोस्ट से link करते हैं तो इस प्रकार के लिंक को ‘Internal Link’ कहा जाता है। इन्टर्नल या आंतरिक लिंक एक ही वेबसाइट के दो अलग-अलग webpages को जोड़ता है।
जब हम लिंक शब्द का उपयोग करते हैं तो इसका मतलब Backlink भी हो सकता है और Internal Link भी। लेकिन जब हम backlink शब्द का प्रयोग करते हैं तो इसका मतलब सिर्फ और सिर्फ बाहरी साइटों के लिंकों से होता है।

साइट के लिए बैकलिंक क्यों जरूरी हैं? (Importance of Backlinks)-
आपने ये तो जरूर सुना होगा कि वेबसाइट को गूगल में अच्छी position पर रैंक कराने के backlinks बनाना बहुत जरूरी होता है। लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि backlinks और हमारी साइट की Google Rankings में क्या connection है और आखिर क्यों गूगल किसी वेबसाइट को मिले backlinks के आधार पर उसकी ranking decide करता है?
आप अपने personal experience के आधार पर जरा सोचकर बताइए कि आप जब किसी वेबसाइट का link अपनी साइट में देते हैं यानि किसी साइट को backlink देते हैं तो उसके पीछे प्राय: कारण क्या होता है। ज्यादातर बार हम अपनी साइट में किसी दूसरी साइट का link सिर्फ और सिर्फ इसलिए देते हैं ताकि हमारे readers को किसी चीज के बारे में आसानी से ज्यादा जानकारी मिल जाए या फिर आसानी से उस वेबसाइट तक पहुँच सके। ज्यादातर cases में हमारा किसी वेबसाइट को backlink देने का कारण इनमें से ही कोई एक होता है।
अब आप ये बताइए कि क्या आप यूँही किसी भी वेबसाइट का link उठाकर अपनी वेबसाइट में दे देते हैं? नहीं ना! हममें से ज्यादातर लोग सिर्फ और सिर्फ उसी वेबसाइट को backlink देते हैं पहला जो कि useful होती है और दूसरा जिसपर कि हमें भरोसा होता है। इसी बात को थोड़ा घुमा-फिराकर कहें तो- backlinks किसी वेबसाइट के useful और भरोसेमंद होने की पहचान है। और गूगल उसी वेबसाइट को अपने सर्च में top पर रैंक करना चाहता है जो कि लोगों के लिए useful हो और भरोसेमंद हो। और इस तरह अगर किसी वेबसाइट को बहुत सारी अच्छी साइटों से backlinks मिलते हैं तो गूगल की नज़रों में वह साइट लोगों के लिए useful और trustworthy हो जाती है ultimately वह अपने सर्च में उस साइट की rankings को बढ़ा देता है। इसलिए backlinks किसी साइट के लिए बहुत जरूरी हैं।






![WhatsApp Hack se Kaise Bache [6 Tarike]](https://technicalblogger.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Hack-se-Kaise-Bache-6-Tarike-300x186.jpg)


