WhatsApp Messenger जो सबसे Popular Mobile Messaging Application है जो लगभग हर Smartphone में Install है, जिसमे रोजाना करोड़ो लोग मैसेज Send और Receive करते है।
अगर किसी का Personal Data पता करना है तो WhatsApp भी उसका एक जरूय हो सकता है क्यू की हम उस पर बहुत से ऐसी चीजे Share करते है जो किसी को पता चल जाये तो उस से हमारा नुकसान हो सकता है. आसान सब्दो में कहे तो अगर हमारा Whatsapp Hack हो जाये तो हम मुसीबत में पद सकते है।
आज हम इस Post में देखेंगे की कैसे हम WhatsApp को Hack कर सकते है और कैसे दुसरो से अपने WhatsApp को Hack होने से बचा सकते है. जो Hacker है। वो हमारा कोई दोस्त या फिर हमारा Family Member हो सकता है।
बहुत लोगो को ये Doubt है। की क्या सच में Whatsapp Hack हो सकता है। तो में आप को बता दू हां। वैसे WhatsApp को Hack करना इतना आसान भी नहीं है। पर ना मुमकिन भी नहीं है।
Contents
1: Hack WhatsApp Account OTP SMS Conform Kar Ke
जैसे की आप जानते हो होंगे OTP के Conform करे हम WhatsApp use कर ही नहीं सकते। जब हम WhatsApp Install कर के अपना Mobile Number Register करते है तो हमारे Mobile पर एक SMS आता है जिस को हमने WhatsApp में डालना होता ह। . जब हमारा Whatsapp Account चालू होता है। तो अगर कोई आप का WhatsApp इस तरह Hack करना छठा है तो उस को सिर्फ उस SMS की जरुरत है। जो आप के Mobile पर आया है। Conformation के लिए।

Kaise Bachaye WhatsApp SMS Hack se
- हमेसा Mobile में PIN या Pattern Lock लगा कर रखे।
- Lock Screen पर SMS Notification Off कर के रखे।
- Applock use करे SMS App के लिए।
2: Hack WhatsApp Call Verification Se
जो ऊपर वाली Trick है। अगर वो काम नहीं करती तो जो हमारा WhatsApp Hack करना चाट है वो Call Verification को Select कर के Call से भी हमारे WhatsApp Account को Verify कर के Hack कर सकता है। ये करने के लिए उसको सिर्फ 15 second के लिए हमारा Mobile चाइये। जो आसानी से ले सकता है कुछ भी खा कर की मुझे एक कॉल करना है।

Kaise Bachaye WhatsApp Call Hack se
- अपने Mobile में Incoming Call Lock App install कर के रखे । इस App की मदद से अगर हमारा Mobile Open भी है फिर भी अगर Call आता है । तो उस के लिए Lock लग जाता है जिस को Open कर के ही Call Receive कर सकते है।
3: Monitor Screen or Spy Apps
Internet पर बहुत से ऐसे App और Software Upload है जिन की मदद से हमारे दोस्त या फिर हमारे Family Member आसानी से Install कर के हमारे WhatsApp को कही से भी मैनेज कर सकते है।
Mobile Hack है। कैसे पता करे ये जानने के लिए आप अपने Phone में जितने भी App Install है। उनको Check करे , अगर कही कोई ऐसा App दिखाई दे जो आप ने Install नहीं किया हो तो अगर आपके काम का है तो उसको तुरंत UnInstall कर दे।
Kaise Bachaye WhatsApp ko Spy apps se
- Mobile में Check करे कोई ऐसा App तो Install नहीं है जिसके बारे में आप को पता ना हो की ये क्या है। ऐसे App को Uninstall कर दे।
- अगर आप का Mobile Rooted है। तो आप अपने Mobile में Permission Manager App उसे करे और जितने भी App है उन को क्या क्या Permission देना है वो Set कर के रखे।
4: WhatsApp Messages ka Backup
इस तरीके में हमारे जो WhatsApp Message है। उनको Backup ले कर कही भी Send कर सकते है। Email, Google Drive bagera पर। तो अगर आप का Mobile किसी के पास थोड़ी देर भी चला गया और उसमे WhatsApp Open है तो वो आप के WhatsApp के Message का Backup अपने Email पर Send कर सकता है। जो बाद में वो आसानी से पद सकता है। और हमारी Personal Information को आसानी से हासिल कर सकता है।
Kaise Bache is tarah ke WhatsApp Hack Se
- अपने Email को Check करे कही किसी Email पर कोई Mail तो Send नहीं किया किसी से।
- App Lock उसे करे WhatsApp और Mail App के लिए।
- Phone में Pattern Lock लगा कर रखे।
5: Phone ko Remotely Control Kar Ke WhatsApp Hack Kare
इस तरीके में हमारा जो Phone है। उसकी Screen हम दूसरी जगह अभी देख सकता है। Computer में भी और हम अपने Mobile को Computer की मदद से भी चला सकते है। उसके लिए कुछ App है जो अगर Mobile में Install हो तो आसानी से Mobile को Computer से चला सकते है और उसकी पूरी चीजों को देख सकते है।

Teamviewer Quick Support और Airdroid दो बढ़िया App है। Mobile को Computer से Connect करने के लिए।
Kaise Bache is Tarah WhatsApp Hack Hone Se
- Mobile में Pattern Lock On कर के रखे।
- अगर कोई ऐसा App दिखे जिसको आपने Install नहीं किया और आप उसको Use नहीं करते हो उसको Uninstall कर दे।
6: Whatsapp Web Ki Madad Se Hack Kare
WhatsApp Web, WhatsApp का नई Future है जीस की मदद से Computer में भी हम WhatsApp को चला सकते है।
Computer में WhatsApp चलने के लिए हमें Computer में web.whatsapp.com Open करना पड़ता है। फिर हमारे Mobile में WhatsApp के App से उसके QR Code को Scan करना होता है। उसके बाद हमारे WhatsApp के Message Computer में भी दिखने लगते है। तो अगर किसी के पास हमारा मोबाइल चला जाये तो हो सकता है वो उसके Computer में हमारे WhatsApp App से QR Code Scan करदे उसके बाद वो हमारे WhatsApp के सरे Message Send और Receive कर सकता है।
WhatsApp Web Hack Se Kaise Bache
- Whatsapp App Hack है कैसे पता करे और अगर WhatsApp Hack हो जाये तो क्या करे।
- ये पता करने के लिए WhatsApp Application में Check करना है की कही और Login तो नहीं है। और अगर Login है तो हम अपने Mobile से ही उसको Logout कर सकते है। यहाँ से

आपने ये तो जान लिया कैसे WhatsApp Hack से बच सकते है।
तो दोस्तो आपको ये जानकारी किसी लगी Comment कर के बताये। और अगर आपके पास इनके अलावा भी कोई तरीका है जिससे WhatsApp Hack हो सकता है तो Comment में जरूर बताये।
अगर आप का भी कभी WhatsApp Account Hack हुआ है तो कैसे हुआ वो भी Share करे। ताकि बाकि लोग भी अपने WhatsApp Account को Hack होने से बचा सके।






![WhatsApp Hack se Kaise Bache [6 Tarike]](https://technicalblogger.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Hack-se-Kaise-Bache-6-Tarike-300x186.jpg)



WhatsApp Account delete kayse kare | how to delete WhatsApp Account