टेलीग्राम अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये – टेलीग्राम सिक्योरिटी सेटिंग | Telegram Account Hack Hone Se Kaise Bachaye – Telegram Security Setting 2021

टेलीग्राम अकाउंट (Telegram Account) 2021 हैक होने से कैसे बचाये इस पोस्ट में में आपको बताने वाला हु टेलीग्राम सिक्योरिटी सेटिंग, अगर आप टेलीग्राम यूजर है तो आपको अपने Telegram Accounts की सिक्योरिटी का भी खास ध्यान रखना चाहिए और अपने टेलीग्राम Telegram Accounts को मोरे सफर और मोरे सिक्योर बनाना चाहिए, इसलिए इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे और अपने Telegram Accounts को हैकिंग से कैसे सिक्योर करते है इस पोस्ट में पढ़े.

हैकिंग आजकल आम हो गयी है और अक्सर लोगों के सोशल Telegram Accounts हैक हो जाते है ऐसे में हो सकता है की आपके टेलीग्राम अकाउंट को भी हैकर हैक कर ले, इसलिए इससे पहले आप अपने टेलीग्राम अकाउंट पर निचे बताये स्टेप्स फॉलो करके सिक्योरिटी को इनेबल कर लीजिये, जिसके बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट पूरी तरह से सेफ और सिक्योर हो जायेगा, चलिए स्टेप बी स्टेप पूरा प्रोसेस जानते है.

टेलीग्राम अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये – टेलीग्राम सिक्योरिटी सेटिंग | Telegram Account Hack Hone Se Kaise Bachaye – Telegram Security Setting

Login & Verify

1 सबसे पहले Telegram Accounts आप ओपन करे.

2 अब टॉप लेफ्ट कॉर्नर में 3 लाइन पर क्लिक करे.

3 इसके बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक करे.

4 अब Next इंटरफ़ेस में प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करे.

5 इसके बाद सिक्योरिटी सेक्शन में पस्सकदे लॉक ऑप्शन पर क्लिक करे.

6 अब Next इंटरफ़ेस में पस्सकदे लॉक ऑप्शन के सामने टॉगल बटन पर क्लिक करे.

7 इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में अपने अकॉर्डिंग अपना 4 डिजिट्स का पस्सकदे एंटर करके Verify करे.

Chats Lock

इसके बाद आपके Telegram Accounts चाट पेज के टॉप साइड में लॉक Icon ऐड हो जायेगा जिसके थ्रू आप कभी भी Chats Lock को लॉक अनलॉक कर सकते है.

यहापर अनलॉक विथ फिंगरप्रिंट ऑप्शन इनेबल रहता है जिससे जब भी आप Telegram Accounts लॉक हो जाने के बाद आप ओपन करेंगे तो फिंगरप्रिंट एंटर करने का ऑप्शन आएगा अगर आपने फ़ोन में फिंगरप्रिंग ऑप्शन सेटिंग को इनेबल किया होगा.

Two Step

8 इसके बाद आपको बैक आना है और Two step वेरिफिकेशन ऑप्शन पर करना है.

9 अब Next इंटरफ़ेस में सेट पासवर्ड ऑप्शन पर Click Kare.

10 इसके बाद Next इंटरफ़ेस में अपना Password सेट करके कंटिन्यू ऑप्शन पर Click Kare.

11 अब Next पेज में अपने अकॉर्डिंग कोई भी Hint एंटर करे, अन्यथा इससे Skip भी कर सकते है.

12 इसके बाद Next इंटरफ़ेस में रिकवरी Email एंटर करके कंटिन्यू ऑप्शन पर Click Kare.

13 अब Next इंटरफ़ेस में Verification Code एंटर करे जो आपके रजिस्टर्ड Email id पर सेंड किया गया है, और कंटिन्यू ऑप्शन पर Click कर दीजिये.

लीजिये आपका काम हो गया अब आपके टेलीग्राम अकाउंट में 2 step ऑथेंटिकेशन कोड इनेबल हो गया है और अब जब भी आप किसी नई डिवाइस में टेलीग्राम लॉगिन करेंगे या लॉगआउट करके लॉगिन करेंगे तो आपके फ़ोन नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा.

वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद ही आप अपने Telegram Account में लॉगिन कर पाएंगे वरना नहीं, ऐसे कोई भी अनजान पर्सन आपके Telegram Account को हैक नहीं कर पायेगा क्यों की लॉगिन करने के लिए उससे वेरिफिकेशन कोड की जरूरत होगी जो आपके मोबाइल नंबर पर आएगा.

मुझे उम्मीद है, टेलीग्राम अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये अब आप समझ गए होंगे, अगर आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने Friends के साथ भी शेयर जरूर करे.

टेलीग्राम अकाउंट हैक है या नहीं कैसे पता करे

टेलीग्राम अकाउंट हैक है या नहीं कैसे पता करे इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा, अगर आप टेलीग्राम यूजर है और आपको डाउट है की कही आपका टेलीग्राम अकाउंट हैक्ड तो नहीं है तो इस पोस्ट में बताये गए इजी स्टेप्स को फॉलो करके आप इसका पता लगा सकते है

टेलीग्राम अकाउंट हैक है या नहीं कैसे पता करे। Telegram Account Hack Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare

1 सबसे पहले Telegram आप ओपन करे.

2 अब टॉप राइट कार्नर में 3 लाइन्स पर Click kare.

3 इसके बाद कुछ ऑप्शन आएंगे तो यहाँ पर सेटिंग्स ऑप्शन पर Click kare.

4 अब सेटिंग्स पेज में देवीकेस ऑप्शन पर Click kare.

5 इसके बाद Next इंटरफ़ेस में आपके Telegram Account की सभी Login activity धीरे हो जाएगी.

यहाँ पर टॉप साइड में आपके डिवाइस की डिटेल शो होगी जैसे की डिवाइस नाम , IP Address or OS etc.

आपके डिवाइस के जस्ट निचे अगर आपको कोई Unknown डिवाइस शो होता है तो इसका मतलब है की आपका Telegram Account हैक्ड है .

ऐसे में हैकर का एक्सेस रिमूव करने के लिए उस Unknown डिवाइस ऑप्शन पर Click kare.

इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा तो इसमें Terminate option पर Click kare.

लीजिये आपका काम हो गया अब आपका Telegram Account सेफ है और हैकर का एक्सेस आपके Telegram Account से Remove हो गया है.

इसके बाद आपको अपने Telegram Account की Security को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाने के लिए Passcode लॉक और Two Step Verification दोनों ही फीचर्स को इनेबल कर दीजिये .

मुझे उम्मीद है, Telegram Account Hacked है या नहीं कैसे चेक करते है अब आप समझ गए होंगे, अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इससे अपने Friends के साथ भी Share जरूर करे .

फेसबुक ग्रुप क्या है, फेसबुक ग्रुप कैसे बनाते है | Facebook Group Kya hai, Facebook Group Kaise Banate Hai

Leave a Comment