डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएँ?/कैसे सीखें (How to Start Career in Digital Marketing) 2020
आज बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो digital marketing को एक करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं मगर उन्हें यह पता नहीं होता है कि आखिर शुरुआत कहाँ से की जाए।
1. डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको इससे जुड़ी छोटी-छोटी बाते जाननी चाहिए और उनके साथ छोटे-छोटे experiments करने चाहिए।
मसलन सबसे पहले आप एक छोटे-सा ब्लॉग बना सकते हैं कुछ महीनों तक उसपे काम कर सकते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि Search Engine कैसे काम करते हैं? ब्लॉगिंग कैसे की जाती है? कंटेन्ट राइटिंग और मार्केटिंग कैसे की जाती है? इससे आपको इंटरनेट से जुड़ी चीजों के बारे में हल्के-फुल्के ideas मिलने शुरू हो जाएंगे।
2. इसके बाद अगर आपको लगे कि आपमें digital marketing के field में आगे बढ़ने की क्षमता है तो आप किसी अच्छे institute से digital marketing का 6 महीने या 1 साल का course कर सकते हैं। इसमें आपको SEO, SEM, PPC, SMM, SMO जैसी चीजें पूरे details में समझाई जाएगी।
3. अपने कोर्स के पूरा हो जाने के बाद मिले certificate की मदद से आप चाहें तो किसी Internet या Digital Marketing Company में नौकरी के लिए apply कर सकते हैं। या फिर आप चाहें तो खुद का कुछ online काम start कर सकते हैं।
इस तरह digital marekting के फील्ड में आप अपना करियर बना सकते हैं। इस टॉपिक पर दुनिया के जाने-माने डिजिटल मार्केटर Neil Patel ने भी एक video बनाया है, जिसे आप यहाँ पर देख सकते हैं-
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में जानकारी (Information About Digital Marketing Course in India):
बहुत सारे लोग जो digital marekting के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं कुछ सवालों में ही उलझकर रह जाते हैं। यहाँ पर हमने digital marketing से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों का जवाब देने की कोशिश की है।
1. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है? (What is Digital Marketing Course)-
डिजिटल मार्केटिंग आमतौर पर 3 महीने, 6 महीने या फिर एक साल का एक ऐसा course होता है जिसमें digital marketing के तौर-तरीकों के बारे में सिखाया जाता है।
इसमें आपको SEO कैसे करना है, SEM कैसे करना है और Social Media Marketing कैसे करनी है, जैसी चीजें सिखाई जाती हैं। अगर आप इस course को अच्छे ढंग से कर लेते हैं तो आप एक digital marketer के रूप में अपना career बना सकते हैं।
2. डिजिटल मार्केटिंग कॉर्स कैसे करें? (How to do Digital Marketing Course)-
डिजिटल मार्केटिंग का course आप अपने इलाके में मौजूद किसी अच्छे Institute से कर सकते हैं। ऐसे institute का पता आप गूगल सर्च करके लगा सकते हैं।
किसी institute को join करने से पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल करें। Make sure करें कि institute में अच्छे tutor हों और पढ़ाने के अच्छे साधन मौजूद हों। साथ ही साथ course में SEO, SEM, SMM, PPC जैसी चीजें जरूर मौजूद हों, यह निश्चित करें।
नोट- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को आप ऑनलाइन वेबसाइटों (जैसे- Udemy, Unacademy आदि) से भी कर सकते हैं। ये websites कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको certificate भी देती हैं।

3. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस कितनी है? (Digital Marketing Course Fees)-
डिजिटल मार्केटिंग की कोर्स की फीस आपकी location, course duration और institute पर निर्भर करती है। मगर आमतौर पर इस कॉर्स की फीस 10,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए तक होती है।
COURSE DURATION- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 3 महीने, 6 महीने और साल भर का हो सकता है।
4. भारत के बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इंस्टिट्यूट (Best Top Digital Marketing Course Institutes for learning in India):
ये कुछ पॉपुलर indian digital marketing institutes हैं जिनसे आप चाहें तो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं-
1. सिम्प्लीलर्न (SimplyLearn)
2. एआईएमए (AIMA)
3. एनआईआईटी डिजिटल मार्केटिंग (NIIT Digital Marketing)
4. डीएसआईएम (DSIM)
5. ऐडुकार्ट (EduKart)
6. लर्निंग कैटालिस्ट (Learning Catalyst)
7. ऐडुप्रिस्टीन (EduPristine)
8. डिजिटल विद्या (Digital Vidya)
5. डिजिटल मार्केटर कैसे बनें? (Be A Digital Marketer):
डिजिटल मारकेटर बनने के लिए आप एक डिजिटल मार्केटिंग का course कर सकते हैं। इसके अलावा आप website, blogging और videoes बनाने का काम करना शुरू कर सकते हैं। आप इंटरनेट पर नई-नई चीजें करना शुरू कर सकते हैं। आप SEO सीख सकते हैं।
एक अच्छा digital marketer बनने के लिए एक course से ज्यादा आपका जुनून matter करता है। इसलिए सिर्फ course ही ना करें बल्कि digital marketing के प्रति जुनूनी भी रहें।
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद आप किसी कंपनी में job के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। आमतौर पर शुरुआत में आपको १५ से २०००० रुपए तक salary मिलती है जो कि बाद में (अनुभव बढ़ने के साथ ही) 40000-50000 तक पहुँच जाती है।
इसके अलावा आप एक Digital Marketing Agency खोलकर खुद का Digital Marketing Business चला सकते हैं।
6. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी कैसे शुरू करें? (Start A Digital Marketing Agency):
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोलने के लिए बेहतर होगा कि आपके पास कम से कम 5-6 साल किसी Digital Marketing Company में काम करने का experience हो। तभी आपकी agency अच्छे से चल सकती है।
नील पटेल कहते हैं कि आप 10 साल तक छोटी, बड़ी, मीडियम हर तरह की digital marketing company में काम कीजिए, अनुभव कमाइए । उसके बाद अपनी खुद की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी शुरू करें, निश्चित रूप से आपका सफलता रेट बहुत ज्यादा होगा।
7. डिजिटल मार्केटिंग जॉब कैसे ढूंढें? (Find Digital Marketing Job):
अगर आपने अपना digital marketing course पूरा कर लिया है और आपको certificate मिल चुका है तो अब आप अपनी नौकरी की तलाश शुरू कर सकते हैं।
डिजिटल मर्केटिंग job ढूंढने के लिए आप Online Job Sites जैसे- LinkedIn Jobs, Indeed पर जा सकते हैं। वहाँ पर आपको अपने फील्ड से जुड़ी सैकडों jobs दिख जाएंगे, जिनके लिए आप apply कर सकते हैं।
आप डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित magzines में छपे विज्ञापनों के द्वारा digital marketing job ढूंढ सकते हैं।
8. डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य (Future Of Digital Marketing):
आज digital marketing मार्केटिंग के traditional mediums को पछाड़कर तेजी से आगे निकल रही है और उम्मीद है कि आने वाले कई सालों तक digital marketing ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी।
9. डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग में क्या अंतर है? (Digital Vs Online Marketing):
डिजिटल मार्केटिंग किसी भी electronic device के माध्यम से की गई मार्केटिंग है- जैसे- फोन, कंप्यूटर, टैबलेट, इंटरनेट, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक बिलबोर्ड।
जबकि ऑनलाइन या इंटरनेट मार्केटिंग digital marketing का ही एक हिस्सा है जिसमें सिर्फ internet का इस्तेमाल करके marketing की जाती है।






![WhatsApp Hack se Kaise Bache [6 Tarike]](https://technicalblogger.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Hack-se-Kaise-Bache-6-Tarike-300x186.jpg)


