डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे? 2020| How to start Digital Marketing in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग करना आपके कारोबार के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है बशर्तें कि इसे सही तरीके से किया जाए। ये कुछ steps हैं जिन्हें आप अपने “Start Digital Marketing” campaign को सफल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-

1. अपने लक्ष्य निर्धारित करें (Define Your Goals)-

किसी भी चीज की मार्केटिंग तब तक नहीं हो सकती है जब तक कि आप निश्चित ना हो कि मार्केटिंग करने का आपका उद्देश्य क्या है। इसलिए सबसे पहले यह decide करें कि आप marketing करना क्यों चाहते हैं, आपके goals क्या है?

मान लीजिए कि अगर आप अपनी वेबसाइट की marketing कर रहे हैं तो हो सकता है कि आप अपनी वेबसाइट पर traffic बढ़ाना चाहते हों। हो सकता है कि आप अपनी website पर किसी चीज को बेचना चाहते हों। हो सकता है कि आप अपनी वेबसाइट के बारे में लोगों को सिर्फ लोगों को बताना चाहते हों (brand awareness) या फिर हो सकता है कि आप आपका marketing करने का उद्देश्य अपनी email list बढ़ाना हो।

2. अपनी टारगेट ऑडियंस को चुनें (Choose Your Target Audience)-

एक बार जब आप अपना मार्केटिंग लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं तब बारी आती है- अपनी targeted audience निश्चित करने की।

उदाहरण के लिए, अगर आपका cosmetics का business है तो आपकी target audience कुछ इस तरह की हो सकती है-

Gender- Female

Age- 10 to 50 Year

Interest- Makeup, Cosmetics, Beauty, etc.

इसमें आपको ऐसी ऑडियंस चुननी है जो आपके लिए सबसे best है। 

3. प्लेटफॉर्म चुनें (Choose the Right Medium)

अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग platforms पर घूमते हैं।

उदाहरण के लिए, Fashion, Acting और Modeling से जुड़े ज़्यादातर लोग Instagram इस्तेमाल करते हैं। राजनीति से जुड़े लोग Twitter का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वहीं कारोबार से जुड़े लोग LinkedIn का ज्यादा उपयोग करते हैं।

इस तरह से आपको देखना है कि आपकी target audience सबसे ज्यादा कौन-सा platform use करती है। उदाहरण के लिए अगर आप अपने Cosmetics के बिजनेस की marketing करना चाहते हैं तो Instagram आपके लिए एक अच्छा platform साबित हो सकता है।

नोट- बेहतर नतीजों के लिए आप एक से ज्यादा channels का भी use कर सकते हैं।

4. अपनी प्रोफ़ाइल और वेबसाइट को सही बनाएँ (Manage Your Social Profiles & Landing Page)-

अगर आप मार्केटिंग के द्वारा लोगों को अपने social pages पर भेजना चाहते हैं तो Ad लगाने से पहले अपने social accounts को सही से setup कर लें। उनमें सही credentials और links डालें ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

इसके अलावा अगर आप लोगों को अपनी वेबसाइट तक भेजना चाहते हैं तो अपने landing page (वेबसाइट का वह पेज जो क्लिक करने के बाद लोगों को सबसे पहले दिखेगा) को सही से set करें। उसे attractive और आसान बनाएँ।

5. कीवर्ड रीसर्च करें (Do Keyword Research)-

अगर आप Google में ads लगाना चाहते हैं तो keyword research जरूर करें। यह पता लगाएँ कि लोग आपके बिजनेस के विषय से संबंधित किन-किन चीजों को ढूंढते हैं और किस तरह से ढूंढते हैं।

How to start Digital Marketing
How to start Digital Marketing

6. अपना बजट निर्धारित करें (Set Your Budget)-

आप अपने बिजनेस को digitally market करने में कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं यह ठीक से निर्धारित करें। साथ ही साथ इस बारे में भी निश्चित रहे कि आप अपना marketing campaign कितने दिन तक चलाना चाहते हैं।

Tip- अगर आप पहली बार digital marketing कर रहे हैं तो एक दम से बहुत सारा पैसा इसमें न लगाएँ। बेहतर होगा कि आप अपने budget को टुकड़ों में बांटें। जैसे कि- जनवरी के लिए 10%, फरवरी के लिए 8%, मार्च के लिए 12% etc. इससे risk कम हो जाता है। 

7. एड लगाएँ (Set Ads)-

सातवाँ और सबसे महत्वपूर्ण step है ad लगाना। अपने ads को अच्छी तरह से customize करें। उन्हें attractive रखें। Copywriting पर विशेष ध्यान दें।

8. विश्लेषण करें (Track & Do Analysis)-

कई लोग बस ad लगाकर छोड़ देते हैं और अच्छे नतीजे आने का wait करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता।

एड लगाने के बाद हमें अपने campaign को track भी करना होता है। उसके आधार पर यह विश्लेषण भी करना होता है कि क्या हम सही तरीके से काम कर रहे हैं। अगर नहीं तो कहाँ पर हमें बदलाव करने की जरूरत है। कहाँ पर चीजों को बेहतर बनाया जा सकता है। 

इन steps को सही से फॉलो करके आप अपने digital marketing campaign को सफल बना सकते हैं।

9). डिजिटल मार्केटिंग तकनीकें (start Digital Marketing Strategies/Techniques):

ये कुछ digial marketing techniques हैं जिन्हें आप अपने digital marketing campaign को सफल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-

1. लोकल SEO- अगर आपका कोई ऑफ़लाइन बिजनेस है और आप उसे अपने इलाके या शहर के लोगों तक पहुंचाना चाहते हो तो Local SEO इस काम में आपकी मदद कर सकता है।

2. SEM- सर्च इंजन मार्केटिंग के द्वारा आप सर्च इंजनों जैसे गूगल , बिंग के माध्यम से लोगों को अपनी वेबसाइट तक ले जा सकते हो।

3. SMM- डिजिटल मार्केटिंग की ‘सोशल मीडिया मार्केटिंग’ technique के द्वारा आप social web का use करके लोगों को अपने product & services की तरह ले जा सकते हैं।

4. Remarketing- री-मार्केटिंग एक ऐसी technique है जिसके द्वारा आप उन लोगों को फिर से अपनी साइट पर ला सकते हैं जो कि एक बार आपकी साइट पर आ चुके हैं। 

5. Content Marketing- कंटेन्ट मार्केटिंग के द्वारा हम free में बहुत सारे लोगों को अपनी साइट पर ला सकते हैं और साथ ही साथ अपनी brand awareness में भी इजाफा कर सकते हैं।

 भारत की टॉप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियाँ (Top/Best Indian Digital Marketing Companies):

अगर आप अपने बिजनेस की digital marketing करवाना चाहते हैं तो पेश हैं india की टॉप डिजिटल मार्केटिंग agencies की लिस्ट-

CIS
iPrism
Iprospect
Adweta
Shoot Order
The Nest Big Thing

दुनिया की टॉप डिजिटल मार्केटिंग कम्पनियाँ (World’s Top Digital Marketing Companies):

दुनिया की कुछ बड़ी digital marketing agencies के नाम कुछ इस प्रकार हैं-

ऐकसेनचर इनटरैक्टिव (Accenture Interactives)

नील पटेल डिजिटल (NP Digital)

आईबीएम आईएक्स (IBM iX)

डेंटसू (Dentsu)- जापानी कॉम्पनी

वेब एफएक्स (Web FX)

वेब नेट क्रिएटिव (Web Net Creatives)

Leave a Comment