जीमेल अकॉउंट कैसे डिलीट करे 2020 | how to delete gmail account | 2020

What is Gmail & how to delete Gmail Account

Gmail id बनाना तो सबको ही आता है, और जिनको जीमेल आयडी बनाना नहीं आता वो इस लिंक पे जाके Gmail Id बना सकते है। लेकिन आज हम सीखेंगे की Gmail Id कैसे Delete करे (how to delete gmail account)?  Gmail Id गूगल की ईमेल सर्विस है। जिसके द्वारे हम किसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और लोगिन कर सकते है।

Gmail id एक गूगल की virtual id है जिससे ईमेल कर सकते, डॉक्यूमेंट का आदान प्रदान कर सकते है। पहले के जमाने में लोग किसी को पत्र (चिट्ठा) भेजते थे।  और आज के जमाने SMS और ईमेल ही यूज होते है। SMS और ईमेल में बहोत फर्क है। SMS से सिर्फ TEXT मेसज ही भेज सकते है। लेकिन ईमेल से फोटोज, डॉक्यूमेंट, वेबसाइट लिंक, टेक्स्ट मेसज ETC.

हम सभी जानते हैं कि email id से हमें क्या क्या फायदे हैं और हम उसका उपयोग कहाँ और कैसे करते हैं। पर हम जाने – अनजाने में अपनी कई सारी नई ईमेल आईडी बना लेते हैं और उस नई आईडी का ही उपयोग करने लगते हैं। जिसकी वजह से हम अपनी पुरानी आईडी का उपयोग करना कम कर देते हैं। पर हमें ऐसा नहीं करना चाहिए अगर हम अपनी नई आईडी बनाते हैं, तो हमें अपनी पुरानी id को delete कर देना चाहिए। क्योंकि हमें ईमेल आइडी से जहाँ इतने सारे फायदे होते हैं। वहीँ कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। इसलिए हमें अपनी पुरानी आईडी को डिलीट कर देना चाहिए। पर बहुत से लोगों को ईमेल आइडी डिलीट करना नहीं आने की वजह से वह अपनी आईडी को उसी तरह छोड़ देते हैं और डिलीट नहीं करते हैं। इसलिए email id delete कैसे करते हैं (How to delete email id in Hindi) उसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। पर उससे पहले हम यह जान लेते हैं, कि ईमेल आइडी डिलीट न करने की वजह से हमें क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।

ईमेल आइडी डिलीट न करने से होने वाले नुकसान

हम सभी जानते हैं कि email id पर हम 15 GB तक के डाटा को free store कर सकते हैं। हम उसमें कुछ personal data को स्टोर कर लेते हैं जैसे – फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट नंबर, डॉक्यूमेंट इत्यादी जैसी चीजें जिसको हम कभी खोना नहीं चाहते उसे स्टोर करके रखते हैं। पर कई बार जब हम नई आई डी को बनाते हैं और पुरानी आईडी को डिलीट नहीं करते हैं। जिससे कि कोई भी हैकर हमारी पुरानी आई डी को हैक करके हमारे डाटा का दुरुपयोग कर सकता है और हमें ब्लैकमेल या हमारे डाटा को लीक भी कर सकता है। इसलिए हमें अपनी पुरानी ईमेल आइ डी को डिलीट कर देनी चाहिए। जिसे हम कभी यूज नहीं करते। अगर आपको ईमेल आइ डी डिलीट करनी नहीं आती है तो आज हम आपको ईमेल आइ डी बंद कैसे करते हैं उसके बारे में जानेंगे।

जीमेल (Gmail) आईडी को डिलीट कैसे करते हैं?

जीमेल पे ईमेल आइडी डिलीट करने के लिए हमें अपने कंप्यूटर/फ़ोन के इंटरनेट ब्राउजर को खोलना होगा फिर उसके यूआरएल बॉक्स में gmail.com लिख कर सर्च करना होगा या एंटर करना होगा। फिर उसमें हमें अपनी ईमेल आइडी को साइन इन करना होगा। उसके बाद आप नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।

मोबाइल से साइन इन करने के बाद आपको बायीं तरफ एक मेनू का आइकॉन दिखेगा आपको वह सेलेक्ट करना है वहीँ कंप्यूटर में हमें वर्ग के आकार के छोटे छोटे नौ बिंदु दिखेंगे उसपे क्लिक करना होगा।

मोबाइल में मेनू खुलने के बाद उसके बाद अंत मे ‘view Gmail in : Mobile | Older version | Desktop’ ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको ‘डेस्कटॉप’ सेलेक्ट करना है।

‘Desktop’ सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर दायीं तरफ दिए options में से ‘Google Account’ सेलेक्ट करना है।

उसके बाद ‘Data & personalization’ चुनना है जहाँ आपको ‘Delete a service or your account’ का ऑप्शन दिखेगा जिसको आपको सलेक्ट करना है।

इसके बाद हमारे सामने दो विकल्प आएंगे, ‘Delete a Google Service’ और ‘Delete your Google Account’।

हमें जीमेल के कुछ सर्विस जैसे गूगल प्लस, Youtube आदि को बंद करना है तो ‘Delete a Google Service’ चुनेंगे।अगर हमें यदि अपने पूरे ईमेल आईडी को डिलीट करना हैतो हम ‘Delete your Google Account’ चुनेंगे। जिससे उसमें हमारा स्टोर किया हुआ डेटा भी डिलीट हो जाएगा।

उसके बाद हमारे सामने एक पेज खुलेगा जिसमें हमारा ईमेल आइडी लिखा हुआ होगा। हमें उसमें अपना पासवर्ड डालना होगा और साइन इन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद हमारे सामने एक पेज खुलेगा जिसमें ‘Download Your Data’ का विकल्प दिखेगा। जिससे हम उसमें स्टोर किया वह डाटा सारा वापस ले सकते हैं। यदि आपको यह डाटा नहीं चाहिए तो आप सीधा ‘डिलीट योर अकाउंट’ चुन सकते हैं जिससे आपका अकाउंट और ईमेल आईडी डिलीट हो जाएंगे।

इसके बाद हमारे सामने एक पेज खुलेगा जिसमें हमारा जीमेल ईमेल आइडी पूरी तरह से डिलीट हो गई है उसका मेसेज आएगा। इस तरह से हम अपना ईमेल आइडी पूरी तरह से हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

वैसे दोनों ऑप्शन को टिक मार्क करे।

अब DELETE ACCOUNT पे क्लिक कीजिये।

 .

अब आपका अकाउंट डिलीट हो चूका होगा। आप चेक करके देख सकते है।

 .

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरी दी गई जानकारी बिलकुल समझ में आएगी। अगर आपको Gmail Id Delete करने में कुछ भी समस्या हो रहो हो तो निचे कमेंट कीजिये। आपकी समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जायेगा।

Leave a Comment